चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने ‘‘ खर्चों में कटौती’’के कदम के तहत पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) के सदस्यों की संख्या मौजूदा 10 से घटाकर पांच करने का फैसला किया है।

मान ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘इन 10 सदस्यों के वेतन, भत्ते और अन्य खर्चों से राजकोष पर अनावश्यक बोझ पड़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सदस्यों की कमी आयोग की कार्य प्रणाली को किफायती बनाने के लिए की गई है।’’

मान ने कहा कि इससे आयोग का कामकाज सुचारु होगा और ‘‘ करदाताओं’’ के पैसों की बचत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से बहुत बड़ी राशि की बचत होगी।’’

मान ने कहा कि इससे होने वाली बचत का इस्तेमाल लोक कल्याण में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वृहद जनहित में ऐसे और फैसले लिए जाएंगे।