भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यूरोप में रह रहे राज्य के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार ब्रिटेन में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

पटनायक ने बृहस्पतिवार को इटली में रोम की अपनी यात्रा के दौरान राज्य के प्रवासियों के साथ बातचीत में यह आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि यूरोप के 12 देशों में रह रहे ओडिशा के लोगों ने बैठक में भाग लिया और पटनायक से बातचीत की।

अधिकारियों ने कहा कि लोगों ने राज्य के स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन क्षेत्रों में प्रगति के अलावा खाद्य सुरक्षा हासिल करने के लिए ओडिशा सरकार की सराहना की।

बैठक में पटनायक के साथ उनके निजी सचिव वी के पांडियन और दिल्ली में ओडिशा के स्थानीय आयुक्त रविकांत भी थे। मुख्यमंत्री इटली और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 11 दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को विदेश में उनके सफल करियर के लिए बधाई दी।