कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक बैठकों में शिरकत करने, कारोबारियों, उद्योगपतियों समेत अन्य लोगों से मुलाकात करने के लिए सोमवार से राज्य के उत्तरी जिलों के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बनर्जी के इस महीने की शुरुआत में देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान जलपाईगुड़ी जिले की माल नदी में अचानक आई बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलने की भी उम्मीद है।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में विजय सम्मेलन की मेजबानी कर सकती हैं। कार्यक्रम में उत्तर बंगाल की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि बनर्जी अपनी यात्रा के दौरान राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और राज्य के उत्तरी जिलों में प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के 20 अक्टूबर को कोलकाता लौटने की उम्मीद है।