साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 5 से 11 फरवरी, 2023

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह सभी प्रकार के वाद-विवादों से बचने या दूर रहते हुए अपनी योग्यता व सामर्थ्य के विकास हेतु प्रयत्न करने का है। कार्य की सफलता का प्रतिशत आपकी एकाग्रता और समर्पण पर निर्भर करेगा। आय वृद्धि हेतु कोई नया प्रक्रम करने की सोच रहे हैं तो अभी उसमें और तैयारी व संसाधनों की सुनिश्चितता कर लेने का है। आस-पास का वातावरण और लोगों के व्यवहार में परिवर्तन आ रहा है परंतु आप मानसिक रूप से अभी थोड़े आशंकित में हैं, लेकिन अब आपको उन सभी पुरानी बातों या घटनाओं को भूलना होगा जो आपके लिए कष्टप्रद रही है। प्रतिस्पर्द्धात्मक कार्यों से दूर होने की अपेक्षा परिश्रम का स्तर बढा लेना उपर्युक्त होगा। संतान के संबंध में कुछ नया सोचना होगा। सहयोगियों से कार्य लेने हेतु उन्हें भी प्रलोभन देना होगा। महिलाएं अब व्यक्तिगत हितों को गुप्त रखें। विद्यार्थी वर्ग समय की बचत करें। नौकरीपेशा वर्ग अधिकारियों से अनुकूल बने रहें।

वृषभ- यह सप्ताह प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को सम्पादित करने का है। घरेलू जीवन में और व्यावसायिक क्षेत्रों में व्यस्तता और परिश्रम बढ़ेगा। उचित व्यवस्था हेतु सुयोग्य सहयोगी निर्धारित करने आवश्यक होंगे। आपकी राशि में मंगल का राहु प्रभाव चल रहा है। अपने ही मन में चल रही नकारात्मकता को नियंत्रित करना होगा। आपके लिए हर कोई बुरा ही सोचेगा, ऐसी धारणा न बनावें। अपनी अपेक्षा पूर्ति हेतु स्वयं भी कटिबद्ध रहें। मित्रों का सहयोग हितकारी होगा। पारिवारिक कोई मतभेद रहेगा। शनि व मंगल का संयुक्त दृष्टि प्रभाव आपके गृहस्थ जीवन और व्यावसाय को प्रभावित कर रहा है। घर में अपनी जिद्द थोपे नहीं, सबके मत जानने के प्रयास करें। व्यवसाय में कुछ नयापन लावें। महिलाएं थोड़ी अपनेजनों से व्यथित सी रहेगी। नौकरीपेशा वर्ग को कार्य प्रणाली में नूतनता व श्रेष्ठता लानी होगी।

मिथुन- यह सप्ताह पूर्णतः सकारात्मक मानसिकता के साथ कार्य सम्पादित करने का है। चंद्रमा अनुकूल रहेंगे परंतु राशि से बारहवें मंगल और आठवें सूर्य किन्हीं प्रतिष्ठित लोगों की नाराजगी का कारण बन सकते हैं, लेकिन राशि पर राशि स्वामी बुध की पूर्ण दृष्टि है और राशि से दशम गुरु आपके सद्प्रयासों की रक्षा अवश्य करेंगे। राशि से नवम में शनि व शुक्र की युति सफलतादायक भी है और परिश्रम का भी संकेत है। कई परिचितों में मेल-जोल होगा। सम्पर्क सूत्र बढ़ेंगे और भावी योजनाओं के प्रति गति बढ़ेगी। आप बढ़बोलेपन से बचें। अपने हित में स्वयं की तर्क प्रस्तुत करने से बचें। अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें और कार्य-व्यवसाय का दबाव न आने दें। सप्ताह के अंत में कुछ चुनौती सी रहेगी और धैर्यपूर्वक बड़े-बुजुर्गों व वरीष्ठजनों की सहमति व सहयोग से संतुष्ट रहना होगा। महिलाओं की ईर्ष्या से बचकर उदारता रखनी होगी।

कर्क- यह सप्ताह योग्यता का समुचित व सुव्यवस्थित प्रदर्शन का है। उचित पात्र और अवसर का चयन आवश्यक है। कल्पनालोक में न बहें और यथार्थवाद का अनुसरण करें। किसी काम को करे बिना उसकी सरलता या कठिनता का अनुमान लगाकर निर्णय न करें। व्यवसाय वृद्धि हेतु कुछ चातुर्य और प्रपंचपूर्ण कार्यवाही भी आवश्यक है। घरेलू जीवन में भी थोड़ी गोपनीयता आवश्यक है। जीवनसाथी की इच्छाओं का सम्मान करें। इन्हें सीधा-सीधा न बोलकर परिस्थिति को समझाने की कोशिश करें। आर्थिक विषमता रहेगी, लेकिन उधार न लेवें। निवेश के मामले में धैर्य से काम लेवें। व्यापार में अपनी विक्रय नीति की श्रेष्ठता पर मेहनत करनी होगी। व्यक्तिगत रिश्तों में अधिक अपेक्षा न रखें। राशि से अष्टम में शनि व शुक्र की युति स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी, चिकित्सक से परामर्श लेना होगा। नौकरीपेशा वर्ग षड्यंत्रों से सावधान रहें।

सिंह - यह सप्ताह बहुत भाँति की व्यस्तताओं से परिपूर्ण है। दौड़-भाग अधिक रहेगी परन्तु इसका लाभ भी मिलेगा। इन दिनों स्वयं चलाकर आवेश में न तो कोई अवसर को जाने दें और न ही कोई रिश्ता बिगड़ने दें। जीवनसाथी को कोई चिकित्सक सलाह की आवयकता पड़ सकती है। साथ ही उनकी कोई अभिलाषा भी खर्चीली सिद्ध हो सकती है। कार्य-व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी। अपनी कार्यशैली में नवीनता लावें और तकनीकी प्रयोग बढ़ावें। इन दिनों कर्मचारियों को लेकर थोड़ी असंतुष्टि रहेगी और कुछ नये लोगों को अवसर देना होगा। कार्य व्यवसाय की वृद्धि हेतु व्यापार में निवेश भी बढ़ाना होगा। किसी नये विषय पर ध्यान देने के साथ उसकी जानकारी लेने में कमी न रखें। स्वयं कोई लापरवाही न करें और न किसी के भरोसे कोई महत्त्वपूर्ण कार्य छोड़ें। महिलाएँ अपने हित में कुछ विशेष सोचे और सहयोग लेवें। नौकरीपेशा वर्ग लेन-देन में नैतिकता का ध्यान रखें।

कन्या - यह सप्ताह अधिक सोचने या योजना बनाने की अपेक्षा क्रियान्वयन को बढ़ाकर रखने का है। राशि स्वामी बुध बहुत तेज गति में है इसलिए जल्दबाजी और भावुकता दोनों पर ही नियंत्रण रखें। संतान को लेकर थोड़ी चिन्ता रहेगी, अपना निर्णय थोपने से पूर्व उनकी मानसिकता व वास्ताविक योग्यता का परीक्षण अवश्य करें। शत्रु व विरोधियों को सरलता में न लें और संबंध खराब करने की अपेक्षा, श्रेष्ठ संपादन को वरीयता देवें। होते कार्यों में अवरोध आएंगे, लेकिन पुनः प्रयास करेंगे तो सफलता मिल जायेगी। किसी नयी विद्या को सीखने में अब देरी न करें, इससे आपकी उन्नति भी प्रभावित हो सकती है। आमदनी बढ़ेगी परन्तु खर्चा भी उसी अनुपात में बढ़ेगा। सप्ताह के अंत में कोई महत्त्वपूर्ण कार्य बन जायेगा। पारिवारिक जीवन में थोड़ी अशांति या असहमति उत्पन्न होगी, जिसे अपनी सूझबूझ में आप साध लेंगे। नौकरीपेशा वर्ग कार्य-प्रणाली में समय का ध्यान रखें, लापरवाही ना करें।

तुला - यह सप्ताह अपनी कार्य-प्रणाली व व्यवहार को समृद्ध व व्यवस्थित करने का है। मित्रों का सहयेाग प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के समूह को साधने व कार्यानुरूप चयन प्रक्रिया अपनाने का है। किसी संपत्ति का रूप परिवर्तन कर सकते हैं या क्रय-विक्रय कर सकते हैं। संतान पर खर्चा होगा। अपनी पद-प्रतिष्ठा के लिये कोई सामाजिक कार्य में समर्पित होकर आर्थिक सदुपयोग का प्रयास करेंगे। आमदनी के लिए अतिरिक्त भागों या क्षेत्रों में प्रयास सफल हो सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा, कोई उदर-विकार भी प्रभावित कर सकता है। मानसिक उद्वेग व कार्यों में जल्दबाजी व अधीरता नुकसानदेह हो सकती है। सहसा ही कोई निवेश न करें। आय-व्यय के संतुलन हेतु अपनी तगादा पद्धति को समृद्ध करें। किसी को इस कार्य में नियुक्त करें जो आमदनी व भुगतान को साधे। नये लोगों से सम्पर्क नहीं होगा और श्रेष्ठ व्यवहार का प्रदर्शन भी करना होगा।

वृश्चिक - यह सप्ताह योजनाओं में क्रियान्वयन की दृष्टि से उत्तम है। अपने उच्च सम्पर्कों का लाभ व उपयोग लेने की चेष्टा करें। जहाँ कहीं कमजोरी है वहाँ अपनी योग्यता को बढ़ावें और संभव हो तो विशेषज्ञों को भुगतान आधारित उपयेाग में लेवें। हर तरफ सहजता न रखें अपितु बुद्धि, विवेक और चतुराई का साथ ना छोड़े। परिजनों को साधने हेतु भी गोपनीयता व चातुर्य के साथ वाक-कौशल प्रयोग में लेना होगा। घरेलू बाजार बढ़ेगा, सुख-सुविधाओं पर खर्चा होगा। किसी मित्र व साथी में कोई मतभेद हो सकता है या वही आपका प्रतिस्पर्धी बन सकता है, इसलिए अपनी योजना गुप्त रखें। महिलाएँ अपनी जिद्द पर नियंत्रण रखें और उपेक्षा के अधीन होने से बचें, साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नौकरीपेशा वर्ग वरीष्ठजनों से तालमेल बराबर बनाकर रखें।

धनु - यह सप्ताह विवेक के साथ अपने हितों को प्राथमिकता देने का है। अपनी सम्पूर्ण क्षमता व सामर्थ्य का उपयोग अपनी कार्य सिद्धि हेतु करने में कोई संकोच न करें। बाहरी महत्त्वपूर्ण सम्पर्क सूत्रों का फायदा लेने की सकुशल योजना बनाकर रखें।  सप्ताहरम्भ में कुछ कठिनायाँ रहेंगी परन्तु प्रयासों में दृढ़ता रखी तो बाधाएँ अनुकूलता में परिवर्तित हो जाएंगी। प्रतिस्पर्धा उच्चकोटि की रहेगी, इसलिए तैयारी व भावी परिस्थिति के आकलन में कोई कमी न रखें। स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी या थोड़ी शंका सी रहेगी, जो दूर हो जाएगी। जीवनसाथी को किसी बात पर असहमति रहेगी परन्तु उन्हें समझाएंगे तो बात बन जाएगी। आमदनी अभी सीमित ही होगी, खर्चा बराबर रहेगा। महिलाओं को व्यवहार में समझदारी और उदारता रखनी होगी। विद्यार्थी वर्ग अनावश्यक विचारों से स्वयं को दूर रखें। व्यवसाय विस्तार हेतु अभी थोड़ी प्रतीक्षा करना उचित होगा। नौकरीपेशा लोग अपने कार्य को प्राथमिकता देवें।

मकर - इस सप्ताह विविध भांति के प्रयासों के साथ कार्यों को साधना होगा। कुछ नये सहयोगी तलाशने होंगे। साझेदारी का विस्तार करने हेतु अधिक प्रयास करने होंगे। कुछ आर्थिक असंतुलन रहेगा, जिसके समाधान हेतु कुछ तात्कालिक प्रबंध करने होंगे। किसी प्रियजन के व्यवहार से मन व्यथित हो सकता है परन्तु अभी आप इस बारे में ज्यादा न सोचें। कोई नया व्यक्ति आपका मददगार सिद्ध होगा। प्रेम-सम्बन्धों में नियंत्रण रखें, अन्यथा ये कलह का कारण बन सकते हैं। वाहनों की गति पर नियंत्रण रखें। यांत्रिक कार्यों में पूर्ण सावधानी रखें। जीवनसाथी की प्रसन्नता बनाये रखना अभी आवश्यक है। सन्तान के कार्य-व्यवहार की थोड़ी चिन्ता हो सकती है। उन्हें सरलता से मार्गदर्शित करें। विशेषज्ञों की सलाह फायदेमंद रहेगी। नौकरीपेशा वर्ग कार्यप्रणाली में सुव्यवस्था के साथ कार्य-प्रदर्शन पर भी ध्यान देवें।

कुंभ- यह सप्ताह सूझबूझ से लोगों को अपने अनुकूल और उपयोगी बनाकर रखने का है। अर्थ प्रयोग से कई विपरीत परिस्थिति को अनुकूल करना होगा। कार्यक्षेत्र में यांत्रिक व कर्मचारियों को लेकर थोड़ी असुविधा होगी परंतु अभी आपको विकल्पों के उपयोग में संकोच नहीं करना। जीवनसाथी को कोई स्वास्थ्य संबंधी बाधा हो सकती है। उनके स्वभाव में भी थोड़ी तेजी रहेगी। ऋण के लेन-देन में चतुराई प्रयोग में लेवें और वाक्कौशल वर्तमान कठिनाई को पार करने की कोशिश करें। अपनी व्यक्तिगत चेष्टाओं पर नियंत्रण रखें। लोग इन दिनों आपकी टीका-टिप्पणी अधिक करेंगे, उनसे उलझने की अपेक्षा कार्य का श्रेष्ठ सम्पादन करने की कोशिश करें। जमीन-जायदाद के काम में और व्यापार में गति बढ़ेगी परंतु छल-प्रपंच की भी अधिकता रहेगी। साझेदारी के व्यापार में धैर्य से काम लेवें। नौकरीपेशा लोग व्यक्तिगत कारणों को काम पर हावी न होने दें।

मीन - यह सप्ताह परिश्रम की अधिकता और अल्प प्राप्ति कराने वाला है। राशि स्वामी तुला नवांश में चल रहे हैं। इन दिनों आत्मग्लानि के भाव या अपने प्रति विचारों में कुछ कमजोरी या नकारात्मकता का अहसास होगा, इसे बढ़ावा न दे, कार्यों में व्यस्त रहें। ईश्वर सुमिरण और ध्यान अधिक करें। लोगों से अधिक अपेक्षाएं न रखें, जो मिले या जो दो उसमें संतोष करें। आपके खिलाफ कार्यालय में माहौल बढ़ेगा। आपके तर्कों को स्वार्थ-प्रेरित समझा जा सकता है, इसलिए कार्य-पद्धति में बहुजन हिताय नीति का पालन करें। व्यक्तिगत रिश्तों में कुछ उपेक्षा सी अनुभव होगी। महिलाएं अपनी भावनाओं को यत्र-तत्र प्रकट न करें, उनकी लोग हंसी कर सकते हैं। नौकरीपेशा वर्ग को अपनी इच्छा पर नियंत्रण रखकर, वरीष्ठजनों की सहमति में बने रहना उपयुक्त होगा।