साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 22 से 28 जनवरी, 2023

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह कार्य-क्षेत्र और दैनिक व्यापार में कुछ आवश्यक संशोधन और परिवर्तन की ओर प्रेरित करने वाला है। कुछ पुराने विचारों और योजनाओं से मन हटाकर भावी सम्भावनाओं की ओर सकारात्मक होना होगा। राशि स्वामी अब मार्गी हैं और शनि देव भी कुंभ राशि में आकर एकादश में आय वृद्धि कराने वाले हैं। आपको कार्यक्षेत्र में पराक्षितता को रोकना होगा और स्वयं की उपस्थिति के महत्व को समझना होगा। अपने अधीनस्थ वर्ग या कर्मचारियों के प्रति सचेत और सावधानी बरतनी होगी। कार्यभार के दबाव को अभी साधना ही होगा और व्यक्तिगत या निजी विषयों से स्वयं को दूर रखना होगा। संतान के कार्य-व्यवहार और प्रदर्शन पर नियंत्रण रखें, उन्हें कोई कष्ट सम्भावित है। विद्यार्थी वर्ग परिश्रम के लिए स्वयं को दृढ़ निश्चयी बनावें और दिनचर्या को मजबूत व नियमित करें, अन्यथा पढ़ाई भार बनने लगेगी। महिलाएं अपने लिए कुछ विशेष काम आरम्भ कर सकती हैं। नौकरीपेशा वर्ग अभी मनमर्जी न करें, अपितु तात्कालिक परिस्थिति अनुरूप स्वयं को बनाए रखें।

वृषभ - यह सप्ताह धैर्य और विवेक पूर्वक उपस्थित बाधाओं और सम्भावित अवसरों के बारें में साहस दिखाना होगा। आपके सोचे जैसा सब कुछ नहीं होगा। केवल लक्ष्यपूर्ति या कार्य-सिद्धि को केन्द्र में रखें, चाहे इसके लिए जो भी करना पड़े। अपनी ऊर्जा व सामर्थ्य को परकार्य में समर्पित करने से बचें। कार्य-व्यापार की गतिशीलता बढ़ाने हेतु, साथियों व कर्मचारियों को चातुर्य पूर्वक जोड़ना होगा। कार्य-व्यवसाय में विस्तार व वृद्धि के योग के लिए आर्थिक आवश्यकता बढ़ेगी और कुछ अल्पकाली प्रबंध करने में संकोच न करें। जमीन-मकान संबंधी क्रय-विक्रय बढ़ेगा। कहीं सुधारात्मक व सुख-सुविधा विस्तार में खर्च सम्भावित है, सहसा ही किसी पर भरोसा न करें। विद्यार्थी वर्ग घरेलू घटनाक्रमों से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करें। महिलाएं इन दिनों नए संकल्पों के विषय में आगे बढ़ेंगी, अपनी बात मनवाने हेतु उत्तम समय है। नौकरीपेशा वर्ग कार्यभार में निहित अवसरों का लाभ लेवें।

मिथुन- यह सप्ताह मिश्रित प्रभावों वाला है। निर्धारित कार्यक्रमों में परिस्थितिजन्य कुछ तात्कालिक परिवर्तन करने होंगे। किसी अन्य की नाराजगी या प्रसन्नता की परवाह न करके साहस पूर्वक अपने हित में लाभकारी निर्णय लेने होंगे। अपनी ऊर्जा व गुणों को व्यर्थ न जाने दें। आय के सम्भावित अवसरों को नष्ट न होने दें, अपितु लाभ प्राप्ति की पूर्ण कोशिश करें। कार्य-प्रणाली में समय संयोजन की पालना करें। यह समय श्रेष्ठ योजनाओं व भावी सम्भावनाओं के प्रति लिए गए संकल्पों में क्रियात्मकता लानी होगी। व्यक्तिगत रूप से स्वाभाविक व शारीरिक कमजोरियों को अपने संकल्पों में बाधक न बनने दें, यदि कोई चिकित्सक परामर्श भी लेना पड़े तो पीछे न रहें। अपनी तैयारी व कार्य तंत्र की सुदृढ़ता में कोई कमी न रहने दें। महिलाओं को पुरानी व गत दिनों की स्मृतियों से बाहर निकलकर अपने उन्नयन व विकास हेतु नया सोचना होगा। विद्यार्थी वर्ग इस समय का अधिकाधिक सदुपयोग करें। नौकरीपेशा वर्ग डरकर काम न करें, कार्य-प्रणाली में दोष न आने दें।

कर्क- इस सप्ताह क्रोधावेश और तत्परता पर नियंत्रण रखें। किसी भी कारण से संबंधों में कमजोरी न आवे, इसका ध्यान रखें। यह भी विश्वास रखें कि कोई भी घटना चाहे नुकसान या फायदा स्थायी नहीं होती। आवश्यकता से अधिक उधार का लेन-देन और व्यापार न करें, भुगतान न लेने-देने में विलम्ब हो सकता है। स्वभाविक रूप से एक अजीब सी अरुचि या भय उत्पन्न हो सकता है, ऐसे में क्रियात्मकता को बनाए रखना सर्वथा उचित होगा। आपके साथ या अधीन कार्य करने वाले कुछ मनमर्जी करने की कोशिश कर सकते हैं, उन्हें प्रलोभन दिखाकर साधना होगा। स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी रहेगी। परिजनों से रिश्तों में थोड़ी उपेक्षा सी रहेगी। जीवनसाथी से भी सहज वार्ता कठिन सी रहेगी। नए अवसरों या प्रस्तावों में अभी मोहित होने की गलती न करें। विद्यार्थी वर्ग को बाहरी विषयों से बचना होगा और समय की बचत करके, अध्ययन को मजबूती से बढ़ाना होगा। महिलाएं किसी भी बात को प्रतिष्ठा का विषय न बनने दें। नौकरीपेशा लोग किसी के बहकावे में न आवें।

सिंह- यह सप्ताह चुनौतिपूर्ण है। घर-परिवार और व्यवसाय में हर कोई आपकी निष्ठा व योग्यता की परख करना चाहेगा। किसी सम्पत्ति का विक्रय या फेरबदल करना पड़ सकता है। पारिवारिक रूप से थोड़ी अशांति मतभेद के कारण उत्पन्न हो सकती है। किसी एक की जिद्द सबको प्रभावित करेगी। काम-काज में प्रतियेगिता सी रहेगी, साथी वर्ग भी आपको उपेक्षित कर स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध करने की कोशिश कर सकते हैं। साझेदारी व्यापार का कोई प्रस्ताव उपस्थित होता है तो अभी लाभ के प्रतिशत की अपेक्षा कार्य क्षमता के प्रदर्शन और स्वयं की प्रतिष्ठा बढ़ाने का अधिक प्रयास करें। कार्यभार व समय बाध्यता को तनाव न बनने दें, अपितु अन्य विकल्पों व सहयोग लेने की कोशिश करें। विद्यार्थी वर्ग स्वयं को पुनः नियमित और परिश्रमी बनाने की कोशिश करेंगे, कोई नया संकल्प प्रेरणाप्रद होगा। महिलाएं निजी जीवन की कुछ कठिनाइयों से ऊपर उठते हुए चातुर्य प्रयोग में लेंगी। कार्य-प्रणाली में सावधानी परम आवश्यक है। नौकरीपेशा वर्ग आवेश में न तो कोई कार्य छोड़े न कोई जोखिम लें।

कन्या- यह सप्ताह अपनी क्रियात्मकता को बढ़ाने का है। इधर-उधर से सहयोग या सिफारिश का सहारा लेने में संकोच का त्याग करें। कोई क्या सोचेगा, यह न सोचकर अपना काम कैसे सिद्ध होगा, यह ध्यान रखें। राशि से केन्द्र में शुभ ग्रहों का प्रभाव है और राशि पर गुरु की दृष्टि आत्म-सम्मान के लिए थोड़ा अधिक सतर्क करेगी। दैनिक कार्य-व्यवहार में अतिरिक्त योग्यता प्रदर्शन करना होगा। चुनौतियों से मुकाबला करने का समय है। संतान के कार्य-व्यवहार और क्रियाविधि को लेकर थोड़े व्यथित और आशंकित हो सके हैं, उनके साथ सहज वार्ता आवश्यक है। मन में उठ रहे व्यर्थ के सवालों में उलझने की गलती न करें, अपितु अभी अधिकांश ज्ञात-अज्ञात विषयों को नजरंदाज करने का समय है। स्वास्थ्य में थोड़ी सी अरुचि सी बढ़ेगी और इसके लिए उचित होगा कि आप कुछ मनोरंजक या सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ावें। विद्यार्थी वर्ग थोड़ा दबाव सा अनुमत करेंगे। महिलाएं किसी गलत फहमी का शिकार होने से बचें। नौकरीपेशा वर्ग अपनी योग्यता बढ़ावे और अतिरिक्त योग्यता को प्रयोग में लें।

तुला- यह सप्ताह स्वयं को एकाग्र और आशावादी बनाए रखने का है। दैनिक और पारिवारिक या व्यक्तिगत जीवन की बाधाओं या असहयोग से व्यथित होकर किसी विवाद को उत्पन्न करने या बढ़ाने की चेष्टा न करें। इस समय आपके अनुकूल लोग बोले या सोचें यह धारणा न रखें। जो भी करना चाहें उसमें स्वयं की क्षमता अनुरूप ही संकल्प लेवें। राशि से चौथे सूर्य व चंद्रमा सप्ताह आरम्भ में किसी आक्षेप या उलाहना का कारण बन सकते हैं। उससे सुरक्षा तभी सम्भव है, जबकि आप किसी भी काम को दूसरों के भरोसे न छोड़े। मानसिक दुर्बलता को दूर करने का उपाय करें और कुछ औषधि के साथ ईश्वर सुमिरण का समय भी आप बढ़ावें। राशि स्वामी अब शनि देव से युति में हैं और अथक परिश्रम की निरंतरता आपकी नियति है, इसे स्वीकार करें। किसी के भरोसे कार्य को रोके नहीं। संतान को मनमर्जी करने से रोकें व उचित मार्ग दर्शन दें। महिलाएं सुनी-सुनाई बातों से प्रभावित होकर कोई प्रतिक्रिया न करें, कारण की छानबीन अवश्य करें। नौकरीपेशा लोग अपने संकल्प पूर्ति हेतु व्यवहार में चतुराई बरतें और दूसरों को अहसास भी न होवें।

वृश्चिक - यह सप्ताह अपनी व्यावसायिक और सामाजिक उन्नति व प्रतिष्ठा के लिए काम करने का है। स्वाभाविक व आचरण संबंधी दोषों व कमियों के भार से दबने की अपेक्षा सुधारात्मक कोशिश का प्रारम्भ अधिक आवश्यक है। केवल वाणी-प्रयोग या सद्व्यवहार ही पर्याप्त नहीं होगा, अपितु इस समय अपनी आय की सुरक्षा हेतु क्रियात्मक चमत्कार भी दिखाना होगा। राशि पर शनि व मंगल का विविधतापूर्ण दृष्टि प्रभाव दुविधा उत्पन्न करेगा। लोभ त्यागकर क्षमता अनुरूप जो हो सके वही जोखिम लेवें। शुक्र अब राशि परिवर्तन कर शनि से युत हैं और चौथे व दशम भाव को प्रभावित कर रहे हैं। न केवल व्यवसाय में धन की आश्यकता बढ़ेगी, किन्हीं सुविधाओं व मंत्ररणा हेतु व्यय होगा, बल्कि कुछ घरेलू आवश्यकता भी भारी सी लगेगी। मितव्यतता के गुण को त्याग न करें। महिलाएं चिंता करने या शंका करने की अपेक्षा घटना के निराकरण की तरफ बढ़ें। नौकरीपेशा वर्ग काम में रचनात्मकता व प्रदर्शन को बढ़ावा दें।

धनु - यह सप्ताह आर्थिक विसंगति और असंतुलन को सम्हालने हेतु कुछ विशेष कार्य-योजना अमल में लाने का है। तत्परता में वाणी पर संयम और गोपनीयता बनाए रखना आवश्यक होगा। मित्रों की सहायता से महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं। राशि स्वामी तुला नवांश में हैं और शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम हो गया है। व्यवसाय विस्तार में निवेश बढ़ेगा। अतिरिक्त आय के अवसर प्राप्त होंगे और लाभ भी होगा। कार्यों में बाधा तो रहेगी परंतु आप उन्हें दूर कर सकेंगे। महत्वपूर्ण सम्पर्कों का लाभ लेने का समय है। अपनी योजना परिपूर्ण रखें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। घरेलू व अन्य पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में आपके मत व विचारों को वरीयता मिल सकती है, इसलिए अपनी तैयारी पूर्ण रखें। जितना दूरगामी दृष्टिकोण रखेंगे, उतना सफल रहेंगे। काम के घंटे बढ़ेंगे परंतु आय वृद्धि से थकान अनुभव नहीं होगी। लोगों से प्राप्त पुराने अनुभवों को नजरंदाज न करें। महिलाओं को अपनी योग्यता के साथ सौन्दर्य वृद्धि हेतु भी परामर्श करना पड़ेगा। नौकरीपेशा लोग अनावश्यक सलाह का प्रसाद न बांटे।

मकर- यह सप्ताह भावनाओं से ऊपर उठकर विवेक के साथ केवल अपनी प्रतिष्ठा व उन्नति हेतु सोचने व काम करने का है। सहयोगियों से मदद लेने हेतु चतुराई प्रयोग में लेनी होगी। अधिकारी वर्ग को मोहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ें। व्यावसायिक यात्राएं यदि योजनाबद्ध रखी तो सफल रहेंगी। घर-परिवार में किसी सम्पत्ति या बंटवारे संबंधी किसी विवाद का सामना हो सकता है। जीवनसाथी का मत या विचार नकारने योग्य नहीं, उन्हें समझने का पूर्ण प्रयास करें। किसी के साथ मिलकर तात्कालिक कोई आय का अवसर आवे तो स्वागत करना होगा। राशि से दूसरे शनि व शुक्र की उपस्थिति कहीं निवेश या भण्डारण को प्रेरित करेगी, आपको करने में संकोच नहीं करना चाहिए। मशीनों का या वाहन प्रयोग सावधानी से करें। महिलाएं अपनी निजी भावनाओं या ईच्छाओं पर पूर्ण नियंत्रण रखें। तात्कालिक आवश्यकता को प्राथमिकता देवें। नौकरीपेशा वर्ग कार्य विविधता में समय संयोजन की नीति अपनावे।

कुंभ- यह सप्ताह दौड़-भाग और खर्च की अधिकता वाला है। कार्य-सिद्धि हेतु प्रथम प्रयास की विफलता से रूके नहीं, पुनः प्रयास करें और यथासंभव विधियों को प्रयोग में लेवें। कार्यक्षेत्र में अवरोध व विरोध की मात्रा बढ़ेगी। आपकी क्षमता व सूझ-बूझ के परीक्षण का दौर चल रहा है। लोगों को प्रक्रिया का पता न चलने दें, लेकिन कार्य-प्रदर्शन उच्च दर्जें का रखें। जमीन-जायदाद के काम में गति आएगी। किसी सम्पत्ति का रूप परिवर्तित कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नूतन परिवर्तन के साथ अतिरिक्त विषयों को जोड़ने की कोशिश करें। अपने कार्य तंत्र व कर्मचारियों के प्रति सचेत और सहायक बने रहें। प्रेम-संबंधों में असंतोष सा उत्पन्न होगा। स्वास्थ्य वृद्धि हेतु कुछ विशेष करना चाहेंगे। किसी मित्र या साथी के व्यवहार से मन में खिन्नता आ सकती है, वह अंतिम मिनिट में अपनी असहमति दे सकता है। इस समय व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बातों की अपेक्षा व्यवसाय पर ध्यान देवें। महिलाएं अपने अधिकार व अभिलाषा हेतु कोई कठोर कदम उठाने की सोचेंगी। नौकरीपेशा लोग आस-पास के लोगों से ताल-मेल बनाकर रखें।

मीन- यह सप्ताह अपने समय को उत्पादक व सार्थक बनाए रखने का है। व्यर्थ के लोगों व बातों से स्वयं को दूर रखें। ऐसी रिश्तेदारी न निभाएं जिससे आपका काम बिगड़े। धनाभाव का अहसास होगा परंतु कैसे भी करके अभी अपना काम निकालना बुद्धिमानी होगी। किन्हीं गोपनीय मार्गों से लाभ का प्रस्ताव अभी आपके लिए मकड़जाल सिद्ध हो सकता है। स्वास्थ्य में सुधार होगा, लेकिन थकान की पीड़ा अवश्य रहेगी। संतान की इच्छा को सही दिशा देना आवश्यक है। नए परिचित लोगों पर अधिक विश्वास न करें, उनमें कोई छल कर सकता है। साझेदारी बढाने या कोई नया प्रयत्न करने की कोशिश करें। शत्रु और विरोधियों को समय से जान तो लोगे, लेकिन उन पर प्रतिक्रिया में विलम्ब न करें। महिलाएं अधिक लोभी न बनें, जो मिले उसमें संतोष करें। विद्याथी वर्ग के लिए चुनौती का समय है, मन को एकाग्र करें। नौकरीपेशा वर्ग अपनी अहमियत सिद्ध करने की कोशिश करें।