साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 26 जून से 2 जुलाई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। व्यापार के नूतन अवसर चुनौती के रूप में प्राप्त होंगे। आय वृद्धि के लिए स्वयं को भी भरपूर चतुराई प्रयोग में लेनी होगी और चतुराई व चालाकी बरतने वाले लोगों से स्वयं को भी सावधान रहना होगा। अर्थ प्रबंध में अति सूझ-बूझ और समझदारी का परिचय देना होगा। परिजनों से मिलने व किसी उत्सव या समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। राशि स्वामी मंगल अब राशि में प्रवेश करके राशि में स्थित राहु की तरफ बढ़ रहे हैं। किसी उलझे हुए कार्य या संदेहास्पद व्यक्ति की तरफ से कोई प्रस्ताव आ रहा है तो लोभ  में आकर अनुचित निर्णय न लेवें। कुछ पुरानी गलतियों का भुगतान करना होगा। कुछ गंभीर और गोपनीय रिश्तों में बिगाड़ या खटास की संभावना है। कर्मचारियों व अधीनस्थ वर्ग की ओर से कुछ समस्या आ सकती है या वे मनमानी कर सकते हैं। कोई कौटुम्बिक विवाद पुनः उत्पन्न होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपने किये कार्य को दो बार पुनःअवश्य जाँचे।

वृषभ- यह सप्ताह योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से उत्तम है। दौड़-भाग और व्यस्तता एकदम से अधिक हो जाएगी। यदि किसी सकारात्मक और लाभकारी योजना को आरंभ करेंगे तो व्यर्थ की माथापच्ची और बेगार से रक्षा हो जायेगी। क्रिया-कलाप में अति चौकन्ना व सावधान रहना होगा। कुछ लोग आपको फँसाने या किसी प्रपंच में उलझाने की तैयारी कर रहे हैं। सरकारी छोटी सी बाधा को भी नजरंदाज न करें, यह कोई भी बड़ा रूप ले सकती है। सहयोगियों व साथियों से तालमेल में कठिनाई अनुभव होगी। अपना काम निकालने हेतु कोई तिकड़म प्रयोग में लेनी होगी। अधिकारियों या वरीष्ठजनों की चापलूसी थोड़ी अधिक करनी होगी। पारिवारिक मतभेद अभी स्थिर रहेंगे। जमीन-जायदाद के किसी काम में अनावश्यक अवरोध देखने का मिलेंगे। राशि से दूसरे सूर्य सत्य को छिपाने को बाध्य करते हैं, आप अभी किसी भी झूठ का सहारा न लें, अन्यथा मान-हानि संभावित है। अचानक से धन आयेगा और आप उसका तत्काल उपयोग भी कर लेंगे। नौकरीपेशा हैं तो अपनी छवि को सुधारने का प्रयास करना होगा।

मिथुन- यह सप्ताह श्रेष्ठ योजना निर्माण और तदनुरूप स्वयं के जीवनचर्या में बदलाव लाने का है। व्यापारिक मामलों में, सौदेबाजी में जिद्द व अहंकार को दूर रखें, वाक्-कौशल का भरपूर प्रयोग करके सौदे या व्यावसायिक अवसर को व्यर्थ न जाने दें। बाहर के व्यावसायिक संबंधों पर अधिक ध्यान देने की कोशिश करें। महत्वपूर्ण विषयों में विशेषज्ञों की राय लेकर ही अपनी बात रखें। संतान को लेकर सहज चिंता सी उत्पन्न होगी पंरतु इसे अधिक बढ़ावा न दें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के संबंध में कोई अनुकूल मार्गदर्शन प्राप्त होगा और व्याप्त चिंता का समाधान प्राप्त होगा। शनिदेव राशि से अष्टम की तरफ वक्री होकर आ रहे हैं। कार्य-व्यस्तता भी बढ़ेगी और स्वास्थ्य संबंधी परहेज का कठोरता से पालन करना होगा। एक अजीब सा असंतोष मन में चलता रहेगा, उसे बढ़ने न दें, बल्कि अपने क्रियान्वयन को मजबूत करें एवं व्यर्थ के मोहजाल व स्वाभाविक कमजोरियों से ऊपर उठने का प्रयास करें। रिश्तेदारों की प्रसन्नता या नाराजगी की परवाह करने का उचित समय नहीं। यदि नौकरीपेशा हैं तो कार्य-प्रणाली में नीति-प्रयोग अधिक करें।

कर्क- इस सप्ताह क्रियाशील योजनाओं व तत्संबंधी व्यक्तियों के प्रति अपने दृष्टिकोण में और योजना में तात्कालिक परिवेश अनुरूप बदलाव करने होंगे। साझेदारी की बातें पुनः आरंभ होंगी और अब आपको निर्णय लेने में विलंब नहीं करना है। स्वाभाविक घबराहट को स्वयं पर हावी न होने दें और मनोबल की उच्चता हेतु बलबर्द्धक पूजा-पाठ का सहारा लेवें। इन दिनों सुख-शांति के साथ-साथ अर्थ प्राप्ति हेतु कुछ अनुष्ठान की आवश्यकता महसूस होगी, करेंगे तो फायदा मिलेगा। राशि से दशम में मंगल आ रहे हैं। लोगों को अपने साथ जोड़े रखना चुनौतिपूर्ण रहेगा। इस समय अपने क्रोध व जल्दबाजी को नियंत्रण में रखना होगा। परिजनों की बात सुने बगैर निर्णय न करें। पिता से किसी बात पर मतभेद हो सकते हैं। आप उन्हें सत्य से अवगत करायेंगे तो उचित होगा। राशि से पंचम पर सप्तमेश शनि के साथ चंद्रमा-बुध व शुक्र की दृष्टि गोपनीय रिश्तों पर अधिक आकर्षण और खर्च का कारण हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो व्यर्थ विवाद या विरोध का हिस्सा न बनें।

सिंह - यह सप्ताह दैनिक क्रियाकलाप में वृद्धि करने वाला है। एक तरफ तो व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यों में अवसरों की अधिकता रहेगी, वहीं दूसरी तरफ अवरोध भी आते रहेंगे। परन्तु धैर्य के साथ प्रयास बढ़ाने का समय है। स्वास्थ्य में कुछ नूतन सलाह और औषधियों का प्रयोग करने पड़ सकता है। इस समय अपनी समस्त ऊर्जा को केन्दि्रत कर किसी उत्पादक कार्य में क्रियात्मकता लानी होगी। व्यक्तिगत रिश्तों में सुधार होगा। अवरोध और बाधाओं के बावजूद दैनिक आय बढ़ेगी। कोई पुराना रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा। मंगल राशि परिवर्तन कर रहे हैं। जमीन-जायदाद संबधित कार्यों में सुधार होगा। क्रय-विक्रय की गति बढ़ेगी। किसी अचल संपत्ति के रख-रखाव व सुधार पर खर्चा होगा। कोई घरेलू यात्रा अनिच्छावश भी करनी पड़ सकती है। सरकारी क्षेत्रों से आय संभावित है। राशि से दशम में शुभ और अनुकूल ग्रहों की उपस्थिति है, इसलिए व्यावसायिक मामलों में लापरवाही नहीं की तो लाभ और संतोष प्राप्त होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपने हुनर और कौशल का पूरा लाभ लेना होगा।

कन्या - यह सप्ताह अपने मनोबल को बनाये रखने का है। किसी भी घटनाक्रम को सहसा ही सत्य मानने की भूल न करें। जिन लोगों से अपना काम करवाना है, तो सहयोग लेने में विलम्ब न करें, उनका मानस कभी भी बदल सकता है। अष्टमेश मंगल अष्टम में आ रहे हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ बाधा बढ़ेगी। कोई पुरानी समस्या उभर कर निदान की तरफ बढ़ेगी। व्यावसायिक विस्तार की कोशिश करेंगे तो प्रयास सफल रहेगा। कार्य संपादन हेतु सामान्य प्रक्रिया से पर्याप्त लाभ और प्रतिष्ठा नहीं मिलेगी, कुछ विशेष करना होगा। इस माह की अमावस्या का प्रभाव कार्यक्षेत्र पर आयेगा। अपनी योजना में नीतिगत संशोधन करने होंगे। कोई प्रस्ताव निरस्त होता है तो अधिक चिंता न करें अपितु अतिरिक्त मार्गों पर ध्यान केन्दि्रत करें। राशि से छठे-आठवें पाप ग्रह हो तो पुरानी त्रुटियों का जुर्माना या प्रायश्चित करना पड़ता है। इस समय आपकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन आपके लिए मजबूत सहारा सिद्ध होगा। दाम्पत्य जीवन की अशांति दूर होने लगेगी, परस्पर सदभाव में वृद्धि करनी होगी। नौकरीपेशा हैं तो परिस्थिति अनुरूप निर्णय लेना होगा।

तुला - इस सप्ताह विवेक पूर्वक आस-पास के परिवेश को साधना होगा। योजना को जितना गोपनीय रखेंगे, सफलता की संभावना उतनी अधिक रहेगी। साझेदारी में जोड़-तोड़ की नीति के साथ संभावित परिवर्तन के लिए स्वयं को तैयार रखना होगा। व्यावसायिक तंत्र व अपने आय-व्यय संबंधी विवरण का परीक्षण करने में देरी न करें। निर्भय होकर षड़यंत्र का विरोध करना ही होगा। दूरदर्शिता से निर्णय करें, तात्कालिक हानि-लाभ की परवाह न करें। इस समय स्वयं की दिनचर्या को व्यवस्थित रख पाना चुनौतीपूर्ण रहेगा परंतु आपको ऐसा करना ही होगा। व्यावसायिक तंत्र में व्याप्त कमियों और अव्यवस्था या कर्मचारियों संबंधी समस्याओं का निराकरण प्रमुखता से करें। अधीनस्थ वर्ग कोई अवज्ञा करे तो कठोरता का प्रदर्शन आवश्यक है। संतान के संबंध में उन्हें कोई कठोर दिशा-निर्देश देने होंगे। आय के मामलों में सामंजस्य और मध्यस्थ मार्ग का चयन करें, अवसर को त्यागना या छोड़ना समाधान नहीं। सप्ताह मध्य से माहौल में अनुकूलता बढेगी। कहीं निवेश कर रखा है तो कोई जल्दबाजी न करें। जीवनसाथी के विरोध को नजरंदाज न करें, उनकी बात या राय को ध्यान से सुनें।

वृश्चिक- इस सप्ताह आराम या विश्राम की चाह न रखें। एकदम से घटनाक्रम में बदलाव आयेंगे और आसपास के व्यावसायिक लोगों की मानसिकता में भी परिवर्तन देखेंगे। राशि पर शनि के साथ मंगल का दृष्टि प्रभाव बढ़ेगा। कोशिश करें कि अपने आवश्यक कार्यों को सूचीबद्ध करें और तद्नुरूप आचरण करें एवं कार्य प्रणाली में कार्य की प्राथमिकता तय करें। पराये कार्यों में समय नष्ट न करें और न ही किसी की नाराजगी की परवाह करें। इस समय किसी के लिए भी स्वयं को मोहरा न बनने दें और न किसी के मध्यस्थ बनें। राशि से चौथे शनि, छठे राहु-मंगल और आठवें सूर्य जीवन संघर्ष में वृद्धि के संकेत दे रहे हैं। ईश्वरीय कृपा और परिजनों की सहानुभूति की आपको अधिक आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आय की न्यूनाधिकता या अभाव की परवाह न करें, बल्कि स्वयं को शांत रखने का प्रयास करें। अपने पूजा-पाठ और ईश्वर सुमिरण का समय बढ़ावें या कोई ग्रह शांति की पूजा कर लें, इससे बड़ी राहत मिलेगी। जीवनसाथी की सलाह पर पूरा ध्यान देवें। प्रतिस्पर्द्धा के मामले में भावुकता न दिखावें, बल्कि चतुराई से निर्णय करें। शत्रुओं का निवारण होने लगेगा। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारियों को नाराज न करें।

धनु- यह सप्ताह परिश्रम अधिक करना होगा। राशि स्वामी गुरु अब तुला नवांश में हैं और शुक्र छठे घर के मालिक हैं। अपनी आय सुरक्षित करने हेतु आपको व्यावसायिक बुद्धि का प्रयोग बढ़ाना होगा। व्यावसायिक रिश्तों की नाजुकता का ध्यान रखें। आपके खिलाफ शत्रुओं ने आपके साथियों व संबंधियों के कान भर रखें हैं, उनकी किसी बात को दिल से न लगावें, अपितु उनकी अपेक्षाओं पर स्वयं को खरा रखें। संतान की तरफ से कोई अप्रसन्नता रहेगी, अभी कोई भी कठिन प्रतिक्रिया न करें। अभी तो अपने निकटतम ही नहीं बल्कि अपने वाक्-कौशल और चतुराई से शत्रुओं को भी मदद के लिए तैयार करने का प्रयास करना होगा। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में निर्णय हो सकता है। कर्ज के भुगतान हेतु अर्थ-प्रबंध की नीति को प्रयोग करें। अभी किसी भी संदेह को स्वयं पर हावी न होने दें, व्यर्थ में ही मान-सम्मान को अपनी अरुचि या अकर्मव्यता का कारण न बनने दें। गोपनीय रिश्तों के प्रति सावधान रहना होगा, कहीं कोई पूछताछ हो सकती है। मित्र-मण्डली से तटस्थता रखें, वे कहीं आपको उलझा सकते हैं। नौकरीपेशा हैं तो लोग आपकी कमियों का गुणगान करेंगे।

मकर- यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से परिपूर्ण है। व्यक्तिगत सोच व विचारधारा को नियंत्रित और व्यवस्थित रखना होगा। पद-प्रतिष्ठा के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित रहना होगा। घरेलू कोई पुराना विवाद जाग्रत होने लगेगा, जरा सी बात बड़ा रूप लेने लगेगी, लेकिन आप कोशिश करें कि अब स्थायी समाधान हो जाए। व्यापार के मामले कुछ नवीन प्रस्तावों पर गम्भीरता रखते हुए क्रियान्वयन में नवाचार को प्रयोग में लेना होगा। यह योग्यता में सर्वविध विकास का समय चल रहा है। शैक्षित उन्नति हेतु स्वयं की दिनचर्चा के साथ-साथ प्रयासों में फलोत्पादक परिवर्तन अपेक्षित है। व्यावसायिक संबंधों में सौदेबाजी व मोल-भाव को लेकर खींचतान सी रहेगी, अभी के दौर में चाहे लाभ का प्रतिशत कम हो परंतु अवसर छूटना नहीं चाहिए। पुराने सम्पर्क सूत्रों का जागरण करना होगा। राशि से छठे सूर्य शत्रुओं के प्रति कार्यवाही में सहायक होंगे, लेकिन चौथे मंगल आने के बाद भीतरी असामंजस्य बड़ी चुनौती हो सकता है। कार्य-प्रणाली में नैतिकता में कमी न आने दें, अन्यथा कोई जुर्माना हो सकता है। नौकरीपेशा हैं तो असहयोग और विरोध सा देखने को मिलेगा।

कुंभ- इस सप्ताह मानसिक उद्वेगों को नियंत्रित रखते हुए घरेलू व व्यावसायिक घटनाक्रम को साधना होगा। लोग आपकी सोच के विपरीत आचरण और निर्णय लेने की कोशिश करेंगे। इस समय परिश्रम की अधिकता से व्यथित न होवें और न ही यह सोचें की आपको कोई सहायक या सहारा नहीं मिल रहा है। इस समय अपने साथियों व सगे-संबंधियों पर निर्णय थोपने की बजाए उनकी सोच को प्रोत्साहित कर अपने अनुकूल करने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में साथीगणों का आचरण थोड़ा विरोधाभासी दिखाई देगा, लेकिन थोड़ा परिश्रम बढ़ाकर संतोष प्राप्त किया जा सकता है। राशि से पंचम सूर्य प्रतिष्ठा और सामर्थ्य पर प्रश्न चिह्न उत्पन्न कर सकते हैं। ईर्ष्यावान लोगों की संख्या बढ़ेगी। इस समय केवल अपनी आय और लाभ पर ही ध्यान केन्दि्रत करें। व्यावसायिक यात्रा शुभ रहेगी। अपनी योग्यता को बढ़ावें। विशेषज्ञों की राय से काम करें। कोई आध्यात्मक गुरु से सलाह ले सकते हैं। नौकरी परिवर्तन करना चाहते हैं तो प्रयास कर सकते हैं। कोई गोपनीय रिश्ते घर में बाधक बनें तो स्वयं को नियंत्रित करें, विवाद न होने दें।

मीन- यह सप्ताह अपने आत्मबल व योजना को पुष्ट करने का है। अपने क्रिया-कलाप में कमियों को दूर करने का प्रयास करें। व्यर्थ के भरोसे या आश्वासन पर बैठे न रहें, अपनी तरफ से भी प्रयत्न करें। कार्यों की प्र्राथमिकता तय करें और लक्ष्य केन्दि्रत होकर काम करें। विचारों की अधिकता व भटकाव हानिकारक रहेगा। घरेलू किसी घटना से मन में क्षोभ आएगा परंतु इसका असर व्यवसाय पर न आने दें। धन की एकदम से टूट सी आ जाएगी। अचानक से कोई भुगतान अर्थ प्रबंध को प्रभावित कर सकता है। खान-पान का ध्यान रखें, कोई उदर विकार हो सकता है। अपने स्वभाव और सोच में कुछ तात्कालिक बदलाव स्वीकार करने में फायदा है। मित्रों की मदद लाभकारी रहेगी। उनकी सलाह से व सहयोग से कोई महत्वपूर्ण काम मिल सकता है। इस समय कार्य प्रणाली में अधिकतम कौशल प्रयोग में लेना होगा। नई नौकरी के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। शैक्षित उन्नति हेतु व्यर्थ मोहजाल से मुक्त होना होगा। अपनी बुरी आदतों पर अंकुश लाना होगा। कर्ज के लेन-देन में बाधा कम होने लगेगी। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारियों की मानसिकता को ध्यान में रखकर काम करें।