साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 19 से 25 जून, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह कुछ अधिक परिश्रमपूर्ण रहेगा। कार्यों के संपादन में कुछ कड़वे अनुभव हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में कटौती या नुकसान से भावी योजना प्रभावित हो सकती है। इस सप्ताह चंद्रमा विविध ग्रहों से प्रभावित रहेंगे और दैनिक आय-व्यय के साथ-साथ कुछ रिश्तों में चंचलता देखने को मिलेगी। आपकी सोच और योजना में तात्कालिक बदलाव के लिए स्वयं को तैयार रखें। कार्य व्यवसाय की उलझन आपको ईश्वर की तरफ उन्मुख करेगी। किसी ऐसे मददगार या सलाहकार की चाहत रहेगी जो आपको वर्तमान उलझनों से निकाल सके। आय वृद्धि की भावी योजनाओं के लिए कोई जोखिम या निवेश हेतु प्रेरित हो सकते हैं। शुक्र अब अनुकूल हैं और अपनी वाणी का कौशल प्रकट करना ही होगा। किसी व्यावसायिक मंत्रणा की सफलता हेतु अपनी बात या तो लिखित में या किसी के माध्यम से सामने लायेंगे तो उचित होगा। राशि स्वामी उच्च नवांश से निकल चुके हैं इसलिए आराम नहीं मिलेगा। आय का लोभ चैन से बैठने नहीं देगा। कुछ व्यावसायिक रिश्तों को पुनर्जीवित करने की कोशिश करेंगे। राशि से तीसरे सूर्य अब सोच का दायरा बढ़ाने का संकेत दे रहे हैं। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली में संशोधन आवश्यक है।

वृषभ- यह सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में अनुकूलता अनुभव कराने वाला है। स्वयं की उलझनों से बाहर आने की कोशिश सफल रहेगी। किसी भी संदेह या भय को अपने पर हावी न होने दें, अपितु इस परिवर्तित माहौल का लाभ लेने की कोशिश करें। अचानक से व्यावसायिक क्षेत्रों में आपकी महत्ता बढ़ने लगेगी, लोग आपकी मदद या सहयोग के लिए प्रस्ताव देंगे, ऐसा करते हुए आपको अपनी आवश्यकताओं का भी पूरा ध्यान रखना होगा। व्यावसायिक किसी सौदेबाजी में जिद्द पर अड़ने की अपेक्षा कार्य की गतिशीलता पर ध्यान दें, चाहे लाभ सीमित हो। व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा, लेकिन किसी एक की नाराजगी की परवाह आपको छोड़नी ही होगी। राशि से दूसरे सूर्य वाणी में ओज बढ़ाते हैं, अनावश्यक बोलने या सलाह देने से बचें। घरेलू जीवन में जीवनसाथी आपसे सहमत नहीं हो पायेंगे। धन के लेन-देन में नीति व नियमों का ध्यान रखें। कोई लेन-देन अपयश का कारण हो सकता है। स्वविवेक का अनादर न करें। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। योग्यता व सामर्थ्य की वृद्धि हेतु क्रियान्वयन का उचित समय आ गया है। नौकरी में व्याप्त आक्षेपों को चुनौती के रूप में लेवें और विवेक के साथ निराकरण करें।

मिथुन- इस सप्ताह अति सूझ-बूझ और व्यावसायिक बुद्धि से निर्णय लेने होंगे। राशि में सूर्य की उपस्थिति कुछ अहंकार में वृद्धि कर सकती है। आप किसी को भी कम आंकने की गलती न करें। सप्ताह आरंभ में चंद्रमा की वक्री शनि से युति स्वाभाविक नकारात्मकता उत्पन्न करेगी और लोगों व कार्यों के प्रति उलझन सी महसूस होगी। बुजुर्गों की थोड़ी चिंता बढ़ेगी और कार्य व्यवसाय व व्यक्तिगत विषयों के मध्य तालमेल बना पाना कठिन सा होगा। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। नई नौकरी के लिए अभी कोई जल्दबाजी न करें, राशि स्वामी बुध राशि से बारहवें हैं और भाग्य स्थान में शनि वक्री चल रहे हैं। केवल आश्वासन मात्र के आधार पर कोई जोखिम न लेवें। व्यावसायिक यात्रा लाभकारी रहेगी। साझेदारी के कार्यों में सुधार होगा, कोई नूतन प्रस्ताव भी आ सकता है। घरेलू कार्यों में खर्चा बढ़ेगा। इस समय परस्पर तालमेल और सहयोग के आदान-प्रदान के साथ कार्यों को संपादित करने की नीति अपनावें। यत्र-तत्र गुप्त योजनाओं को प्रकट न करें। व्यावसायिक मंत्रणाओं में लापरवाही न करें। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों की मानसिकता अनुरूप कार्य करें।

कर्क- इस सप्ताह कार्यों में कुछ अरुचि सी बनी रहेगी, स्वास्थ्य का स्तर भी थोड़ा कमजोर सा अनुभव करेंगे। व्यक्तिगत निकटतम रिश्तों में कुछ खट्टा-मीठा अनुभव होगा। व्यापार विस्तार के मामलों में क्रियान्वयन में शीघ्रता न करके योजना निर्माण में अधिक बुद्धिमानी प्रयोग में लेनी होगी। राशि से आठवें शनि और बारहवें सूर्य अनावश्यक कानूनी अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं, पर्याप्त सावधानी सशक्त रक्षात्मक उपाय सिद्ध होगा। अभी भविष्य की योजनाओं की अपेक्षा तात्कालिक कार्यों में पर्याप्त लाभ लिया जा सकता है। अपने कार्यतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी बढ़ानी होगी। नौकरी परिवर्तन या नौकरी प्राप्ति में भावावेश में कोई निर्णय न करें। इस समय किसी भी सलाह या आश्वासन को गंभीरता से न लेंवे, अपितु अपना शोषण न हो और आप किसी के मोहरे न बनें, इसका ध्यान रखें। लाभ प्राप्ति या वृद्धि हेतु नैतिक मार्ग का उल्लंघन न करें। व्यावसायिक सौदों में नीति निपुणता का परिचय देना होगा। परिजनों के स्वाभाव में थोड़ी उग्रता सी रहेगी। नौकरी करते हैं तो अपने अधिकार की बात घुमा-फिराकर प्रस्तुत करें।

सिंह- यह सप्ताह सामान्य से कुछ कठिन और परिश्रमपूर्ण है। अनावश्यक तनाव और चिंता रह सकती है। आपको यह मानकर चलना होगा कि कुछ हमारे वश में होता और बहुत कुछ वश में नहीं होता। व्यावसायिक के साथ-साथ पारिवारिक तालमेल में भी असहजता देखने को मिलेगी। इस समय अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न बरतें और यथोचित समाधान के प्रति गम्भीरता बरतें। वरीष्ठजनों का असहयोग और उलाहना मिल सकता है। कार्य-व्यवसाय के अवसरों की अनदेखी न करें। व्यापार पर पर्याप्त ध्यान देंगे तो लाभ होगा और कुछ नया व श्रेष्ठ करने का प्रस्ताव भी प्राप्त होगा। तनाव से राहत हेतु स्वयं को काम-धंधों में व्यस्त रखें, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वर्तमान ग्रह-स्थितियों के कारण एक प्रयास पर्याप्त नहीं होगा, पुनर्प्रयास हेतु स्वयं को तैयार रखें। राशि से सातवें-आठवें और नवें पाप ग्रहों की उपस्थिति जीवन-संघर्ष को बढ़ा रही है। धैर्य के साथ विवेक को प्रयोग में लें। किसी भी रिश्ते या व्यावसायिक स्थिति में भावनात्मक न बनें। नौकरी करते हैं तो अपनी जिम्मेदारी की अनदेखी या कार्य में लापरवाही न करें।

कन्या - इस सप्ताह स्वविवेक को जाग्रत रखते हुए परिस्थितियों को नियंत्रण में लेना होगा। किसी भी मामले में चाहे वह पारिवारिक हो या व्यावसायिक तात्कालिक प्रतिक्रिया से बचें, अपितु घटना का अवलोकन समझदारी से करें। साझेदारी के व्यापार में व्यवस्था संबंधी कुछ बाधाएं रह सकती हैं। कुछ नए अवसर आएंगे लेकिन संसाधनों संबंधी असामर्थ्य महसूस हो सकती है। कर्ज के लेन-देन में कहीं कोई कटु-वार्ता सम्भावित है। राशि से दशम सूर्य प्रेरित कर रहे हैं कि आप स्वयं को कार्य-व्यापार के प्रति नियमित और व्यवस्थित करें। अपनी कार्य-प्रणाली में व्यर्थ अवकाश न आने दें। कोई आपको भड़काकर किसी विवाद के लिए प्रेरित करेगा, परंतु आप धैर्य से काम लें, अभी किसी का भी साथ छोड़ने या नए किसी को साथ जोड़ने का उचित समय नहीं। राशि स्वामी बुध अनुकूल हो गए हैं, लेकिन अन्य ग्रह थोड़े विपरीत हैं। अपने अधीनस्थ के प्रति चतुराई से काम लें। संतान के भावी जीवन को लेकर कोई नई दिशा में सोचना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपने कार्य-व्यवहार के सकारात्मक प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा।

तुला- इस सप्ताह तात्कालिक परिस्थिति अनुरूप अपने कार्य-व्यवहार और कार्य-प्रणाली में सकारात्मक संशोधन करने में विलम्ब न करें। व्यक्तिगत रूप से लोगों के प्रति व्याप्त असंतोष और द्वेष को नजरंदाज कर आगे बढ़ने की कोशिश करें। अपनी कमी या असामर्थ्य को ठीक करें और अपनी योग्यता बढ़ाने की कोशिश करें। विद्यार्थी वर्ग को स्वयं के आचरण संबंधी दोषों के नियंत्रण में दृढ़ता लानी होगी। कहीं भी कार्य-साधन में झूठ का सहारा न लेवें। सार्वजनिक रूप से आपकी कमियों या गलतियों का ढ़िढोरा पीटा जा सकता है, आप सावधान रहें। आर्थिक लेन-देन में कोई ऐसा निर्णय न करें, जिसके लिए अंतर्मन राजी न हो। अधिक अवधि के उधार आधारित व्यापार से अभी दूर रहें। कुछ अतिरिक्त मार्ग या क्षेत्रों से आय का प्रयास सफल हो सकता है। कर्ज के मामले में विवाद कदापि उचित नहीं, शांति से स्थिति को साधने का प्रयास करें। जीवनसाथी को कोई कष्ट या स्वास्थ्य संबंधी बाधा हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो अपने आस-पास के लोगों की मीठी बातों से सावधान रहें।

वृश्चिक- इस सप्ताह जितना मौन रहकर विवेक पूर्वक घटनाक्रम का सामना करेंगे, उतना ही बेहतर होगा। किसी भी तरह का विवाद चाहे घरेलू हो या व्यावसायिक, उसमें उलझकर उसे बढ़ावा न दें, अपितु अन्य दिशा में सोचकर स्वयं को व्यस्त रखने  की कोशिश करें। व्यापार विस्तार हेतु नए साथी और सहयोगी तलाशने का प्रयास सुखकारी होगा। सरकारी बाधाएं आ सकती हैं, उनका नीतिगत समाधान खोजना होगा। प्रतिस्पर्द्धा दैनिक रूप  से बढ़ेगी, जिसमें चतुराई से सफल हुआ जा सकता है। इस समय अपनी कमजोरी या मजबूरी का आभास लोगों को न होने दें। संतान की अवज्ञा पर क्रोधित होने की अपेक्षा उन्हें समझने व समझाने की आवश्यकता अधिक होगी। अचानक से कोई आय सम्भावित है। किसी निकटतम संबंधी की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। राशि स्वामी मंगल शत्रु नवांश में चल रहे हैं। कार्य-व्यवहार  में आलस्य और प्रमाद का बढ़ना हानिकारक हो सकता है। छिप कर रहना पड़े, ऐसी आदतों पर नियंत्रण बढ़ाना होगा। नौकरीपेशा हैं तो मनमर्जी न करें, अपितु निर्देशों के अनुरूप कार्य करें।

धनु- यह सप्ताह नीतिपूर्वक चतुराई से परस्पर तालमेल बनाते हुए अपना काम सिद्ध करने वाला है। व्यावसायिक और व्यापारिक मामलों में सामने का पक्ष आप पर हावी होने का और अपनी बात मनवाने का प्रयास करें तो आप अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने की अपेक्षा, सामने वाले की कमी खोजने की कोशिश करें। दैनिक आय में कुछ अवरोध या कमी देखने को मिलेगी। आवश्यक कार्यों हेतु कोई अल्पकालिक ऋण प्रबंध करना होगा। प्रतिस्पर्द्धा के मामले में पीछे न हटें, अपितु अपनी गति बनाए रखने की चेष्टा करें। इन दिनों बहुत कुछ आपको अकेले ही सम्हालना होगा। अच्छे सहयोग का अभाव रहेगा। साथियों या मित्रों से किसी पुरानी बात पर मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है। परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी, परिजनों का बर्ताव अनुकूल होने लगेगा, लेकिन आपको अपना कोई निर्णय बदलना ही होगा। संतान के लिए कोई योजना में परिवर्तन सम्भावित है। वरिष्ठजनों का रीति-नीति संबंधी कोई विरोध या पूछताछ हो सकती है। नौकरी की तलाश है तो थोड़ी और मेहनत अपेक्षित है, साथ ही जो मिले उसमें संतोष करें। नौकरीपेशा हैं तो आस-पास ईर्ष्या द्वेष का माहौल सा रहेगा, व्यर्थ सलाह न दें।

मकर- इस सप्ताह मानसिक एकाग्रता बनाए रखना बड़ी चुनौती रहेगी। चाहे जो परिस्थिति सामने आवे, आप यदि अपनी जिम्मेदारी व व्यावसायिक कर्त्तव्य पर समर्पित रहें तो अधिक नुकसान नहीं होगा। रिश्तेदारों के रुठने या लोकापवाद से भयभीत न होवें। धन के निवेश या विनियोजन में भावुक होकर या मजबूरी में निर्णय न करें। अंतिम चरण में चल रही योजना में कोई परिवर्तन न करें, थोड़ा सा धैर्य और बनाए रखें। कोई सम्पत्ति का विषय विवाद की तरफ बढ़ रहा है, इसका समाधान जितना शीघ्र हो सके, कर लें। अपने कार्य तंत्र की सुव्यवस्था और अपनी योग्यता को बढ़ाने के साथ-साथ कुशल कर्मचारियों की खोज भी आवश्यक है। सप्ताह के आखिरी दिवस अत्यंत कठिन है, जरा सी भूल या असावधानी अपयश का कारण हो सकती है। आपको किसी समस्या या षडयंत्र में उलझाने की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। मनोबल की उच्चता हेतु विशेषज्ञों की सलाह के साथ-साथ ईश्वर सुमिरण भी बढ़ान होगा। नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन हेतु कोई चुनौती मिल सकती है।

कुंभ- यह सप्ताह अत्यंत विशेष है। अपनी सम्पूर्ण योग्यता, कौशल के साथ-साथ उच्च सम्पर्कों को उपयोग में लेने हेतु सशक्त योजना बनानी होगी। कार्य-योजना जितनी स्पष्ट और पारदर्शी रखेंगे, सहयोग भी उसी दर्जे का प्राप्त हो सकेगा। जो अवसर छूट चुके हैं या जिन संबंधों में खटास आ गई है, उनकी चिंता न करके भावी सम्भावनाओं पर अपना ध्यान केन्दि्रत करें। नए लोगों से जुड़ने और नए प्रस्तावों का पर्याप्त लाभ लेने हेतु स्वयं के क्रियाकलापों में भी नवीनता व आधुनिकता लानी होगी। आयप्रद मामलों में निर्णय करने में विलम्ब या आलस्य घातक और अपूर्ण सिद्ध होगा। जीवनसाथी के साथ संतान को लेकर कोई मतभेद हो सकता है, अपना निर्णय सुनाने से पूर्ण उनका दृष्टिकोण अवश्य देख लेवें। कार्य-व्यवहार में आस-पास के वातावरण में नीरसता मिटने लगेगी और श्रेष्ठ सम्पादन की प्रेरणा मन में उत्पन्न होगी। प्रेम-संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी, खर्चा भी बढ़ेगा। विद्यार्थियों को अपनी गलती का अहसास होगा, यदि अब भी स्वयं को नियंत्रित न किया तो सम्भावनाएं शून्य हो जाएगी।

मीन- यह सप्ताह दौड़-भाग और परिश्रमपूर्ण है। छोटे से कार्य लिए भी परिश्रम अधिक करना होगा। अधिकारी वर्ग आसानी से आपसे सहमत नहीं होंगे, आपको किसी तिकड़म या नीति का सहारा लेना होगा। पारिवारिक किसी सम्पत्ति या कार्यक्रम विशेष को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। नौकरी की तलाश में थोड़ी राहत मिल सकती है। आवश्यक कार्यों में कंजूसी न करें। जहां कहीं निवेश कर रखा है तो कहीं थोड़ी हानि दिखाई देगी, लेकिन धैर्य रखें, तात्कालिक क्रय-विक्रय न करें। व्यावसायिक विस्तार के लिए मित्रों या नए सहयोगियों की मदद ली जा सकती है। आर्थिक किसी मामले में अब रिश्ता बच नहीं पाएगा। खान-पान की कोई समस्या स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। राशि स्वामी गुरु अभी तुला नवांश में आ गए हैं। आपको अपनी सोच व कार्य-प्रणाली में नवीनता लानी होगी, तकनीकी प्रयोग को बढ़ाना होगा। मशीनों के नवीनीकरण पर काम कर सकते हैं। राशि से चौथे सूर्य भय बढ़ाते हैं। समस्या से भयभीत होकर दूर हटने की अपेक्षा, उसका सामना करना उचित होगा। नौकरीपेशा हैं तो अपने व्यवहार व कार्य-पद्धति में चातुर्य का प्रयोग बढ़ाने की कोशिश करें।