ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए जिसके बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 64,200 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महामारी से और एक मरीज की जान चली गई जिसके बाद मृतक संख्या 295 हो गई है।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि लोअर दिबांग घाटी जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती इस मरीज को न्यूमोनिया हो गया था।

उन्होंने बताया कि 41 नए मामलों में से 16 मामले दिबांग घाटी में, चार मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में, चार मामले नमसाई में, तीन तीन मामले वेस्ट कामेंग और अपर सियांग में, दो दो मामले अंजा में, लोअर दिबांग घाटी में, तवांग में और अपर सुबनसिरी में सामने आए। लोहित, लोअर सुबनसिरी तथा चांगलांग जिले में एक एक मामला सामने आया।

डॉ जाम्पा ने बताया कि अब तक 63,544 लोग महामारी से उबर चुके हैं। इनमें से 100 लोग बृहस्पतिवार को ठीक हुए। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 361 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.98 प्रतिशत है जो कल 98.88 प्रतिशत थी।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 12,57,991 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। इनमें से 956 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि 16,17,503 लोगों को अब तक कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।