ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 65,337 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अभी तक 296 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रविवार को संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए थे।

जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 361 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 64,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 12,80,622 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 17.78 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।