नरसापुरम (आंध्र प्रदेश),: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को विपक्ष के नेता और तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को एक ‘‘ठुकराया हुआ सत्ता प्रेमी’’ करार दिया।

रेड्डी ने आरोप लगाया कि नायडू यह कहकर लोगों को धमका रहे हैं कि अगर उनकी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) वर्ष 2024 में सत्ता में नहीं आई तो वह उनका अंतिम चुनाव होगा।

चंद्रबाबू नायडू द्वारा पिछले सप्ताह की गई इस टिप्पणी का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कहा, ‘‘कभी-कभी हम देखते हैं कि कुछ लोग मोबाइल फोन के टावर पर चढ़ जाते हैं और कूदने की धमकी देते हैं। कुछ लोग ट्रेन के नीचे अपना सिर रखने की धमकी देते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हैं, जो कीटनाशक खाने की धमकी देते हैं। इसी क्रम में ठुकराए हुए सत्ता प्रेमी चंद्रबाबू नायडू की बारी आती है, जो राज्य की जनता को धमकाते रहते हैं।’’

कुरनूल जिले में बुधवार देर रात एक रोड शो में भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने तेदेपा के सत्ता में लौटने तक विधानसभा में कदम नहीं रखने के अपने संकल्प को दोहराया।

नायडू ने कहा, ‘‘ अगर मुझे विधानसभा में लौटना है, अगर मुझे राजनीति में बने रहना है और अगर आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करना है.... अगर आप अगले चुनाव में हमें जीत नहीं दिलाते तो वह मेरा आखिरी चुनाव हो सकता है।’’

आज यहां कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए जगन मोहन ने पूर्व मुख्यमंत्री नायडू की टिप्पणियों का उल्लेख किया और कहा कि चंद्रबाबू के स्वर में निराशा और हताशा झलक रही थी।

उन्होंने कहा कि 2019 में जनता ने चंद्रबाबू नायडू को ‘‘अलविदा’’ कह दिया और इसके बाद चाहे उपचुनाव हों या निकाय चुनाव, तेदेपा का सूपड़ा साफ होता गया और यहां तक कि वाईएसआर कांग्रेस ने कुप्पम (चंद्रबाबू के विधानसभा क्षेत्र) में भी स्थानीय निकाय के चुनाव में जीत दर्ज की।