अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी की मौजूदगी में धलाई जिले में कमालपुर सीमा हाट की आधारशिला रखेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मनोज कांति देब, त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम (टीआईडीसी) के अध्यक्ष टिंकू रॉय और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी भी शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

धलाई के जिला मजिस्ट्रेट गोवेकर एम रतिलाल ने बुधवार को बताया कि प्रस्तावित सीमा हाट भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की सीमाओं में 75-75 वर्ग मीटर तक फैला है और इसमें दोनों देशों के 100 विक्रेताओं के बैठने की व्यवस्था होगी।

सीमा हाट के क्रियान्वयन के लिए 3.50 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही तैयार की जा चुकी है, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बहुत बढ़ावा मिलेगा।

रतिलाल ने बताया कि इस हाट के 12 से 18 महीनों में शुरू हो जाने की उम्मीद है और इसके लिए धन केंद्र सरकार मुहैया कराएगी।