केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने समाज के लिए एक प्रेरणा पेश की है। उन्होंने किडनी की बीमारी से परेशान एक मरीज के इलाज के लिए अपनी सोने की एक चूड़ी दान कर दी है।

दरअसल इस मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट कराना था लेकिन उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में इरिंजालकुडा इलाके में एक बैठक में भाग लेने आईं बिंदु ने मरीज विवेक प्रभाकर (27) की हालत देखकर उसकी मदद करने की ठानी। उन्होंने अपनी कलाई से सोने की एक चूड़ी उतारी और रोगी को इलाज के खर्च के लिए दान दे दी। बता दें कि मंत्री को समिति की बैठक में इरिंजालकुडा के प्रतिनिधि के रूप में बुलाया गया था। 

इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक छात्रा की मदद की थी। दरअसल एक कॉलेज छात्रा को इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद छात्रा ने अपने अनुभव को ट्विटर पर साझा किया। इसके बाद सिंधिया ने छात्रा का सामान उनके हॉस्टल के गेट पर पहुंचाने का इंतजाम किया और सोशल मीडिया पर ही छात्रा को बताया कि उनका लगेज उनके हॉस्टल गेट तक पहुंच गया है। सामान मिलने से छात्रा के चेहरे पर खुशी वापस आ गई।